We are integral part of an examination driven system. Our capability is judged by our performance in the examination. Examination system truly evaluates attitude and aptitude of an individual. Examination system assesses persistent and consistent quality of an individual. An examination system evaluates our consistent nature for performing a task over a period of time. We prepare in advance for appear in an examination.

What is an “examination” for students? What do they think? What should a student do for examination? A great discussion with students from 9 years old to 16 years old students—-Do you agree with the ideas shared by the students about “examination”? Really amazing!


परीक्षा

परीक्षा एक कसौटी है, हमें उसपर खड़ा उतरना चाहिए। 

हमे हमेशा सकरात्मक सोच रखनी चाहिए।

 हमें पढ़ाई से भागना नहीं चाहिए।  पढ़ाई चाहे २ घण्टे करो या ४ घण्टे करो, यदि आप पढ़ाई मन से नहीं करते तो पढ़ाई व्यर्थ है.

हमें परीक्षा का महत्व समझाना चाहिए। 

हमारे मन में परीक्षा का डर नहीं होना चाहिए।

हमें परीक्षा की तयारी बोझ समझ के नहीं करनी चाहिए बल्कि इसे उत्साहपूर्वक व् पूरी लगन के साथ करनी चाहिए।

परीक्षा में काम अंक प्राप्त होने पर दुखी नहीं होना चाहिए।  हमें अच्छे अंक प्राप्त करने के लिए खूब मेहनत करते रहना

चाहिए।

 हमें परीक्षा में कम अंक लाने  पर दुखी नहीं होनी चाहिए, बल्कि उससे प्रेरणा लेनी चाहिए। हमें किसी विषय से दूर नहीं भागना चाहिए। हमें अपने कमजोर विषय को मजबूत विषय बनाना चाहिए। 

 हमें ज्ञान प्राप्ति  के लिए पढ़ना चाहिए, न कि  अंक प्राप्ति के लिए क्योंकि अगर हमें सही ज्ञान की प्राप्ति होती है तो अंक अपने आप आएगा।

पूरी लगन व् अपनी क्षमता से परीक्षा की तैयारी  करनी चाहिए।  अंक अपने आप आएंगे।

हमें प्रश्न को ध्यान से पढ़कर व् सोच समझकर उत्तर देना चाहिए। 

परीक्षा देते समय हमें अपना आत्म विश्वास व् आत्म अनुशासन बनाये रखनी चाहिए।   

  यह जीवन बहुत मुश्किल से पाए है हमें अपने जीवन में हमेशा अच्छा सोचना चाहिए व् कुछ अच्छा  करने की चाहत  रखनी चाहिए।

Rajeev Ranjan