
The Prime Minister, Shri Narendra Modi, today, interacted with students, teachers and parents, as part of Pariksha Pe Charcha 2.0 at Talkatora Stadium, New Delhi. Honourable Prime Minister Mr. Narendra Modi discussed core issues related to life of students, teachers and parents during the examination and all stakeholders’ pre and post examination effect. Is a person’s life more than one examination? What are essential issues that should be taken utmost care by students, teachers and parents?
A successful person sets up a standard for himself. It is essential in life.
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि कसौटी कसती है, कसौटी कोसने के लिए नहीं होती है. जीवन में हर पल कसौटी का होना बहुत जरुरी है, कसौटी बुरी नहीं होती, हम उसके साथ किस प्रकार के साथ deal करते है उसपर depend करता है। हमें जी- जान से मेहनत करते रहना चाहिए व् अपने आपको को अपने कसौटी पे तौलते रहना चाहिए. जिंदगी का मतलब ही होता है गति। जिन्दगी का मतलब ही होता है सपने। परीक्षा बुरी नहीं होती है परीक्षा एक अवसर होता है. इसे उत्सब के जैसा मनाना चाहिए. यह अपने सामर्थ्य को परखने का एक सुनहरा अवसर है. हमें ज्ञान प्राप्ति करते रहना चाहिए , अंक खुद व् खुद आयेंगे. आपके भीतर अपने ऊपर विस्वास होना चाहिए. आप यह सोचे कि मैं एक येसी स्थिति पैदा करूँगा —-अगर आपने एक बार जीतना तय कर लिया है तो जीत तय है. विजयी निश्चित है.

अपेक्षा व् आशा
Expectations
are essential….we can’t be living in an atmosphere of despair and
unhappiness.
When people have aspirations from a person, it
is good. Clarity of thought and conviction are essential.
जीवन में अपेक्षा और आशा एक नयी उर्जा प्रदान करता है. अपेक्षाओ को पूरी करने के लिए खूब मेहनत करते रहना चाहिए. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि अपेक्षाओं के बोझ में हमें दबना नहीं चाहिए। अपेक्षाओं को पूरा करने के लिए अपने आपको सजा करना चाहिए। अपेक्षा आवशयक होती है। अपेक्षा की वजह से ही हमे कुछ ज्यादा करने की इच्छा होती है। निराशा में डूबा हुआ समाज या व्यक्ति किसी का भला नहीं कर सकता इसीलिए आशा और अपेक्षा अनिवार्य होती है। आप अपनी तुलना अपने पुराने रिकॉर्ड से कीजिए, आप competition अपने रिकॉर्ड से कीजिए, आप अपने रिकॉर्ड ब्रेक कीजिए, आप अगर खुद के रिकॉर्ड ब्रेक करेंगे तो आपको कभी भी निराशा के गर्त में डूबने का मौका नहीं आयेगा
लक्ष्य का निर्धारण- लक्ष्य ऐसा होना चाहिए जो पहुंच में हो लेकिन पकड़ में न हो
लक्ष्य हमेशा बड़ा होना चाहिए. पीएम मोदी ने कहा कि लक्ष्य हमारे सामर्थ्य के साथ जुड़ा होना चाहिए और अपने सपनों की ओर ले जाने वाला होना चाहिए। उन्होंने एक कहावत के द्वारा समझाया कि निशान चूक जाएं तो माफ हो सकता हैं लेकिन निशान नीचा हो तो कोइ माफी नहीं, लक्ष्य एसा होना चाहिए जो पहुंच में हो लेकिन पकड़ में न हो। जब हमारा लक्ष्य पकड़ में आएगा तो उसी से हमें नए लक्ष्य की प्रेरणा मिलेगी।

टेक्नोलॉजी का सदुपयोग
Technology should lead to expansion of the mind and as a means to innovate.
हमें टेक्नोलॉजी का सदुपयोग करना चाहिए. टेक्नोलॉजी का उपयोग अपने सामर्थ्य बढ़ोतरी के लिए करनी चाहिए. खुले मेदान में खेलना ये जीवन का हिस्सा होना चाहिए और बच्चो को टेक्नोलोजी की सही दिशा में ले जाना चाहिए।
कैरियर का चुनाव
क्या आप अपने पसंद –नापसंद के बारे में जानते है? क्या आप अपने पसंद के काम के लिए कुछ करते है?
करियर चुनाब में सबसे बड़ी समस्या खुद का भ्रमित होना होता है. मुझमे खुद अपनी क्षमता , अपनी दक्षता व् अपनी काबिलियत पहचानने का गुण हो. मै क्या करना चाहता हूँ और मै क्या अच्छे से कर सकता हूँ वो मुझे पता हो. हमारे मन में स्पष्टता होनी चाहिए. आपके शिक्षक इसमें बड़ी मददं कर सकते है क्योंकि आपके शिक्षक आपको बहुत दिनों से जानते है. अपनी क्षमता के आधार पर ही कैरियर का चुनाव करना चाहिए. इस काम में दूसरों से मदद लेने में हमसब को हिचक नहीं होनी चाहिए.
समय का सदुपयोग
जो सफल लोग होते हैं, उन पर समय का दबाव नहीं होता है। ऐसा इसलिए क्योंकि उन्होंने अपने समय की कीमत समझी होती है। हर इन्सान के पास २४ घंटे ही होते है. जरुरत है आत्मवलोकन की -सही दिशा में व् सही समय पर कार्य
सम्पादित करने की. जिस दिन आप यह सोच लेंगे कि हम अपने समय को बर्बाद न होने दूंगा उस दिन से आप नित नयी उंचाईयों को पाएंगे.
RAJEEV RANJAN
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=187854
[…] Learning Life Skills/ Lesson for Students Teachers and Parents by Prime Minister Narendra Modi/ How … Posted in Assessment and Evaluation, Exam Preparation Tips and Tricks, Life Skill Tagged MHRD, modi, Pariksha par Charcha, Pariksha pe Charcha 2.0, PM Modi's interaction at Pariksha Pe Charcha 2.0, PMO, PMO India, prime minister, Taggedexam preparation tips […]